आज 276 केस और 334 हुए ठीक, तीन की मृत्यु
शिमला। हिमाचल के एक जिला में 600 और एक में 500 से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं। वहीं, एक में 400 और तीन में दो सौ से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। एक जिला में 100 से अधिक, एक में 50 से ज्यादा व चार में 50 से कम एक्टिव मामले हैं। हिमाचल में आज कोरोना के 276 केस आए हैं, वहीं 334 ठीक हुए हैं। आज तीन कोरोना पाजिटिव की जान गई है। कांगड़ा में 63 साल के व्यक्ति, मंडी में 80 साल के व्यक्ति और 39 साल की महिला की जान गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 2 लाख 10 हजार 419 है। अभी 2,695 एक्टिव केस हैं। अब तक 2 लाख 04 हजार 167 ठीक हुए हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 3,535 है।
हिमाचल में दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, बाप-बेटी की मौत
किस जिला में कितने केस और कितने ठीक
मंडी में 77, कांगड़ा में 56, चंबा में 33, हमीरपुर में 29, बिलासपुर और शिमला में 25-25, कुल्लू और लाहौल स्पीति में 12-12, किन्नौर में तीन, ऊना में दो और सिरमौर व सोलन में एक-एक केस है। मंडी में 74, चंबा में 64, शिमला में 55, कांगड़ा में 42, हमीरपुर में 23, बिलासपुर में 21, लाहौल स्पीति में 17, कुल्लू में 16, सोलन में 11, सिरमौर में 6, किन्नौर में 4 और ऊना में एक ठीक हुआ है।
चंबा में 604, मंडी में 511, कांगड़ा में 498, शिमला में 296, हमीरपुर में 250, बिलासपुर में 233, कुल्लू में 137, लाहौल स्पीति में 59, सोलन में 30, किन्नौर में 28, ऊना में 27 व सिरमौर में 22 एक्टिव केस हैं। हिमाचल में आज 10,321 सैंपल जांच को आए हैं। इसमें 9,973 नेगेटिव रहे हैं। 83 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है और आज के सैंपल से 265 पाजिटिव हैं।