लाहौल स्पीति के पट्टन का मामला, 16 बच्चे, 60 महिलाएं शामिल
केलांग। हिमाचल से एक बड़ी खबर आ रही है। हिमाचल के पट्टन (उदयपुर) घाटी में 175 पर्यटक फंस गए हैं। इसमें 60 महिलाएं और 16 बच्चे शामिल हैं। पांगी वाया मार्ग कल शाम तक तैयार होने की उम्मीद नहीं है। इस दौरान अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं हैं। डीसी लाहौल स्पीति ने फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर सहायता मांगी है।