कोरोना के कम होते मामलों के चलते सरकार ने दी राहत
शिमला। हिमाचल में कोरोना के कम होते मामलों के मध्यनजर सरकार ने सोशल, अकेडमिक, स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजनों में लोगों के इकट्ठे होने की सीमा को बढ़ा दिया है। आपदा प्रबंधन सेल ने इस बारे आज आदेश जारी कर दिए हैं। अब इंडोर में पचास फीसदी क्षमता और अधिकतम 150 लोग इकट्ठे हो सकेंगे। इसके अलावा खुले स्थान पर अधिकतम 250 लोग एकत्रित हो सकते हैं। पर लोगों को कोविड नियमों का पालन करना होगा। साथ ही फेस मास्क व दो गज की दूरी सहित सैनिटाइजर, हैंडवाश व थर्मल स्केनिंग आदि के नियमों का पालन करना होगा।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें –
गौरतलब है कि हिमाचल में इससे पहले सामाजिक/शैक्षणिक/मनोरंजन/सांस्कृतिक/राजनीतिक और विवाह समारोह सहित अन्य सभाओं में 50 फीसदी क्षमता के साथ आयोजन की अनुमति थी। इंडोर में अधिकतम 50 व्यक्तियों के तथा आउटडोर आयोजन स्थल में अधिकतम 100 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति थी।
इसके अलावा सरकार ने सेना, अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस और वन विभाग आदि की भर्ती रैलियों में भाग लेने के लिए भीड़ की अधिकतम सीमा में छूट भी प्रदान की है। पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन होगा। आदेशों में कहा गया है कि संबंधित जिलों के डीसी भर्ती करने वाली एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। सरकार ने सेना भर्ती कार्यालय की ओर से युवाओं को सेना में नौकरी का मौका देने के लिए भर्ती रैली व कॉमन प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाने के अनुरोध पर भी बड़ा फैसला लिया है।