प्रदेश में अभी 1,579 एक्टिव मामले
शिमला। स्वास्थ्य विभाग के कोविड बुलेटिन के अनुसार हिमाचल में आज कोरोना के 150 केस आए हैं। मंडी में 29, चंबा में 22, शिमला और कांगड़ा में 19-19, कुल्लू में 13, किन्नौर में 11, हमीरपुर में 10, बिलासपुर में 8, सिरमौर में 6, सोलन में 5 व लाहौल स्पीति और ऊना में 4-4 मामले हैं। आज 209 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। शिमला में 40, चंबा में 32, मंडी में 30, कांगड़ा में 20, ऊना और सिरमौर में 18-18, बिलासपुर में 16, कुल्लू में 15, हमीरपुर में 13 और सोलन में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज रिकवर हुए हैं। हिमाचल में आज एक कोरोना डेथ हुई है। कांगड़ा जिला में नगरोटा बगवां वार्ड नंबर दो की 70 साल की महिला ने दम तोड़ा है। कोरोना रिकवरी रेट 97.49 फीसदी के आसपास है। कोरोना मृत्यु दर 1.71 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल: 376 सैंपल में मिले विभिन्न स्ट्रेन, 287 की रिपोर्ट का इंतजार
कोरोना का कुल आंकड़ा 2,02,440 है और 1,579 एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में 1,97,369 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 3,465 है। कांगड़ा जिला में 261, चंबा में 240, शिमला में 239, मंडी में 191, कुल्लू में 121, हमीरपुर में 113, ऊना में 112, बिलासपुर में 107, सोलन में 71, सिरमौर में 59, किन्नौर में 52 व लाहुल स्पीति में 13 एक्टिव मामले बचे हैं। कांगड़ा के 1,031, शिमला के 599, मंडी के 390, सोलन के 311, हमीरपुर के 254, ऊना के 241, सिरमौर के 210, कुल्लू के 154, चंबा के 142, बिलासपुर के 78, किन्नौर के 38 और लाहौल स्पीति के 17 लोगों ने अब तक दम तोड़ा है। आज कोरोना के 11,956 सैंपल जांच को आए है। इन सैंपल में से 11,794 नेगेटिव रहे हैं। 20 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।