साक्षात्कार की तिथि बाद में होगी तय
ऋषि महाजन/नूरपुर। बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर ने उपमंडल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के 14 खाली पदों को भरने के लिए महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद के तहत आंगनबाड़ी केंद्र नूरपुर-तीन, जाच्छ पंचायत के वार्ड-दो तथा 6, भुगनाड़ा पंचायत के भुगनाड़ा-एक,पुंदर पंचायत के तहत जौंटा-एक, मिलख के क्योड़धारियां, हटली जम्बाला, छत्तरोली, पंजाहड़ा के ट्यूकर, धनेटी घारलां के भटोली, थोड़ा के गलोड़, ठेहड़-एक, नागनी के कुखेड़ तथा लोहारपुरा के नेरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद को साक्षात्कार के माध्यम से भरा जाएगा।
संबंधित पंचायत के वार्ड की इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार सादे कागज पर अपने आवेदन पत्र 30 जनवरी, 2023 सायं 5 बजे तक सभी प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना, नूरपुर के कार्यालय में जमा करवा सकती हैं। आवेदन पत्र में अपना या परिवार के सदस्य का फोन नंबर लिखना जरूरी है। इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की निर्धारित तिथि बारे बाद में सूचित कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 45 वर्ष होनी चाहिए। आंगनबाड़ी सहायिका के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास होना अनिवार्य है। उनकी परिवार की वार्षिक आय समस्त स्त्रोतों से 35 हज़ार रुपए से कम होनी चाहिए। इन पदों के बारे में कोई भी आवेदक या व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए अपनी सम्बंधित पंचायत के अलावा बाल विकास परियोजना अधिकारी, नूरपुर के कार्यालय, कमरा नंबर 309, मिनी सचिवालय अथवा उनके दूरभाष नंबर 01893-221173 पर संपर्क कर सकता है।