घायलों में ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, किन्नौर, रामपुर और पंजाब निवासी
भावानगर। हिमाचल के किन्नौर जिला में नेशनल हाईवे पांच पर निगुलसरी के पास भूस्खलन से बस सहित अन्य वाहनों में दबे 13 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं, दो की मौत हुई है। घायलों में 11 गंभीर रूप से घायल हैं और दो आशिंक रूप से घायल हैं। आईटीबीपी जवानों ने सर्च आपरेशन जारी रखा है।
किन्नौर लैंडस्लाइड : मलबे में दबे 10 लोग रेस्क्यू, दो की गई जान
मरने वालों में रोहित कुमार पुत्र सेइंग राम निवासी कयाओ रामपुर शिमला और विजय कुमार उम्र 32 साल पुत्र जगदीश निवासी झोल सुजानपुर हमीरपुर शामिल हैं। घायलों में प्रशांत पुत्र तिलक राज निवासी देल्ला ऊना, वरुण पुत्र सतीश चंद निवासी देल्ला ऊना, राजिंद्र पुत्र रमेश चंद निवासी टिक्कर सुजानपुर हमीरपुर, दौलत राम पुत्र अभी चंद निवासी पनवी किन्नौर, चरणजीत सिंह पुत्र गुरुदयाल सिंह पंजाब (शोरंग प्रोजेक्ट चालक), महिंद्र पाल एचआरटीसी बस चालक पुत्र मुंशी राम निवासी चिल्ला बिलासपुर, गुलाब सिंह एचआरटीसी बस कंडक्टर पुत्र जाकी राम निवासी मंडी, सवीन शर्मा पुत्र नवीन नेपाल, जपती देवी पत्नी कर्मचंद निवासी रामपुर, चंद्र ज्ञान पुत्र शम्भू राम निवासी पूह किन्नौर, अरुण पुत्र हीरा लाल निवासी रामपुर, अनिल कुमार कंडक्टर अंजली बस और केजंग नेगी निवासी किन्नौर शामिल हैं।
किन्नौर लैंडस्लाइड पर बोले जयराम ठाकुर- अलर्ट पर एनडीआरएफ की टीम
यात्रियों सहित एचआरटीसी की बस मलबे में दबी है। दो कारों में एक स्वीफ्ट कार आंशिक और एक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। भूस्खलन के चलने पत्थर की चपेट में आने से एक ट्रक नदी में जा गिरा है। चालक का शव बरामद कर लिया गया है।