बिलासपुर, सिरमौर और लाहौल स्पीति के एसपी ट्रांसफर
शिमला। जयराम सरकार ने 13 आईपीएस (IPS) को इधर उधर किया है। बिलासपुर, सिरमौर और लाहौल स्पीति जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं।
सिरमौर : 59 जेबीटी अभ्यर्थियों का होगा चयन, 24 को पहुंचें नाहन
एसपी सिरमौर ओमापति जंवाल को एसपी एसआईयू, विजिलेंस शिमला लगाया है। एडीसी गवर्नर रमन कुमार मीणा अब एसपी सिरमौर होंगे।
एसपी बिलासपुर एसआर राणा को कमांडेंट दूसरी बटालियन सकोह धर्मशाला लगाया गया है। एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा अब एसपी बिलासपुर होंगे। एएसपी कांगड़ा मयंक चौधरी को एसपी लाहौल स्पीति के पद पर तैनाती दी है। एएसपी शिमला अभिषेक एस एडीसी गवर्नर होंगे।
तैनाती का इंतजार कर रहे आईपीएस प्रेम कुमार ठाकुर को आईजी एपीएंडटी लगाया है। तीसरी बटालियन पंडोह मंडी कमांडेंट सौम्या संबाशिवन अब एसपी पीटीसी डरोह होंगी। कमांडेंट छठी बटालियन कोलर सिरमौर सुभरा तिवारी को एसपी एनसीबी सीआईडी शिमला लगाया है।
कमांडेंट दूसरी बटालियन सकोह कांगड़ा संजीव कुमार गांधी अब कमांडेंट पहली एचपीएपी जुन्गा शिमला होंगे। एसपी पीटीसी डरोह राजेश कुमार धर्मोंणी को कमांडेंट छठी बटालियन कोलर लगाया गया है। एसपी एसआईयू विजिलेंस शिमला डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन अब एआईजी (हेडक्वार्टर) पुलिस हेडक्वार्टर शिमला में सेवाएं देंगे। कमांडेंट पहली एचपीएपी जुन्गा शिमला भगत सिंह को कमांडेंट तीसरी बटालियन पंडोह मंडी लगाया है।.
शिमला : एक हफ्ते में 9 हादसे, 7 में खाई में गिरे वाहन-5 की गई जान, 21 घायल
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता