आज सुबह 6 बजे शुरू हुआ राहत और बचाव कार्य
भावानगर। हिमाचल के किन्नौर जिला में नेशनल हाईवे 5 पर.निगुलसरी में हुए लैंडस्लाइड से अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं। वहीं, 13 को ही रेस्क्यू किया गया है। वहीं, एचआरटीसी बस भी मिल गई है। बता दें कि आज सुबह 6 बजे से फिर राहत एवं बचाव कार्य शुरू हुआ। इस हादसे में 1 एचआरटीसी बस 3 कार व 1 टिप्पर चपेट में आया है। 20 से 25 लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने भी राहत व बचाव कार्य का जायज़ा लिया।
किन्नौर लैंडस्लाइड: एचआरटीसी बस का नहीं लगा सुराग, टिप्पर सहित चार वाहन बरामद
मृतकों की सूची
मरने वालों में रोहित कुमार पुत्र सेइंग राम निवासी कयाओ रामपुर शिमला और विजय कुमार उम्र 32 साल पुत्र जगदीश निवासी झोल सुजानपुर हमीरपुर, मीरा देवी पत्नी चंद्र प्रकाश सुंगरा किन्नौर, नितिशा पुत्री प्रीतम सिंह सुंगरा किन्नौर, प्रेम कुमारी पत्नी सनम भट्टो निवासी पूह किन्नौर, कमलेश (34) पुत्र शिवदास निवासी पीपलूधार सोलन, वंशुका (2) पुत्री विपन निवासी सपनी सांगला किन्नौर, ज्ञान दासी पत्नी भाग चंद निवासी सपनी किन्नौर व देवी चंद पुत्र धर्मसुख निवासी निचार किन्नौर व राधिका (20) निवासी किन्नौर शामिल हैं। तीन की पहचान होनी है।
यह भी पढ़ें :- किन्नौर लैंडस्लाइड : एक बच्चे सहित आठ और शव बरामद, अब तक 10 की गई जान
घायलों की सूची
घायलों में प्रशांत पुत्र तिलक राज निवासी देल्ला ऊना, वरुण पुत्र सतीश चंद निवासी देल्ला ऊना, राजिंद्र पुत्र रमेश चंद निवासी टिक्कर सुजानपुर हमीरपुर, दौलत राम पुत्र अभी चंद निवासी पनवी किन्नौर, चरणजीत सिंह पुत्र गुरुदयाल सिंह पंजाब (शोरंग प्रोजेक्ट चालक), महिंद्र पाल एचआरटीसी बस चालक पुत्र मुंशी राम निवासी चिल्ला बिलासपुर, गुलाब सिंह एचआरटीसी बस कंडक्टर पुत्र जाकी राम निवासी मंडी, सवीन शर्मा पुत्र नवीन नेपाल, जपती देवी पत्नी कर्मचंद निवासी रामपुर, चंद्र ज्ञान पुत्र शम्भू राम निवासी पूह किन्नौर, अरुण पुत्र हीरा लाल निवासी रामपुर, अनिल कुमार कंडक्टर अंजली बस और केजंग नेगी निवासी किन्नौर शामिल हैं।