Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career Hamirpur

हिमाचल में भरे जाएंगे जेओए आईटी के और 121 पद, कुल संख्या हुई 319

अब डिस्पेंसर के 11 पदों पर होगी भर्ती

हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए आईटी) पोस्ट कोड 965 के तहत 198 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। वहीं, डिस्पेंसर (Dispenser) पोस्ट कोड 967 के तहत 6 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। अब विभिन्न विभागों से जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 121 और डिस्पेंसर के पांच पदों मांग प्राप्त हुई है। यह पद उक्त पोस्ट कोड 965 और 967 में समायोजित किए जाएंगे।

हिमाचल में इन दो पोस्ट कोड के फाइनल रिजल्ट आउट

इन पदों के पोस्ट कोड 965 में समायोजित होने के बाद जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 319 पद हो गए हैं। इसमें हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड में 34 पद भरे जाएंगे। ‘तकनीकी शिक्षा’ व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण, सुंदरनगर में 40 पद भरे जाएंगे। एचआरटीसी में सबसे अधिक 130 पद भरे जाने हैं। वहीं, डिस्पेंसर पोस्ट कोड 967 के 11 पद हो गए हैं। अब ये पद भरे जाएंगे। यह जानकारी हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है।

hpssc 45

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *