Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Una

ऊना : लालसिंगी में एक साथ बिगड़ी 12 बच्चों की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के लालसिंगी में झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले 12 प्रवासी बच्चों की शुक्रवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई। बच्चों के अभिभावक शाम को जब मजदूरी करके लौटे तो देखा कि सभी बच्चों की हालत खराब है और उनमें लक्षण भी एक जैसे हैं।

उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सभी बच्चों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है जहां सभी की हालत सामान्य बनी हुई है। सभी बच्चों की उम्र तीन से आठ वर्ष के बीच है।

बताया जा रहा है कि इन बच्चों ने जहरीला फल जेट्रोफा खा लिया था जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। वहीं, ऊना अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट रमन शर्मा ने कहा कि अभी बच्चे 48 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रहेंगे।

CM सुक्खू के निर्देश : 2025 तक पूरा करें शोंगटोंग जलविद्युत परियोजना का काम
इसके बाद ही बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। सदर थाना के आई मूलराज ने बताया कि इन बच्चों ने जंगली फल जेट्रोफा खाया था, जिस वजह से बच्चों की तबीयत खराब हुई थी। अस्पताल में ट्रीटमेंट के बाद सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है और घबराने वाली कोई बात नहीं है।
https://youtu.be/gmddswiIGmI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *