बोर्ड अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता में की घोषणा
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने प्रेसवार्ता कर रिजल्ट निकाले जाने की घोषणा की। गौरतलब है कि पहले सुबह साढ़ 11 बजे बोर्ड अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता करनी थी और रिजल्ट निकालना था। पर ऐन मौके पर रिजल्ट निकालने पर रोक लगा दी गई। क्योंकि रिजल्ट से संबंधित मामला हाईकोर्ट में चले जाने के चलते ऐसा हुए था। हाईकोर्ट के निर्देशों के चलते रिजल्ट रोक दिया गया था। पर अब सवा पांच बजे के करीब बोर्ड ने रिजल्ट घोषित कर दिया। इस बार रिजल्ट 99.7 फीसदी रहा है।
य़हां पर देखें दसवीं का रिजल्ट
बता दें कि कोरोना के चलते इस बार भी 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर छात्रों को प्रमोट किया है। वहीं, रिजल्ट निकालने के लिए मानदंड किए थे। उन्हीं मानदंडों के अनुसार रिजल्ट तैयार कर घोषित किया गया है।