आवेदन की प्रक्रिया आज हुई पूरी
शिमला। हिमाचल की 68 सीटों के लिए कांग्रेस टिकट को 1 हजार 347 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें 677 ऑनलाइन और 670 आवेदन ऑफलाइन मिले हैं। शिमला शहर से सबसे ज्यादा 40 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 5 सितंबर को आवेदन छंटनी के लिए बैठक होगी।
हिमाचल: सीएंडवी शिक्षक ट्रांसफर को लेकर उलझा शिक्षा विभाग-लिखा पत्र
हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने बताया कि प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश भर में हिमाचल कांग्रेस के प्रति माहौल है और कार्यकर्ता भी इस माहौल से उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत हर कार्यकर्ता को चुनाव लड़ने के लिए आवेदन की व्यवस्था की गई थी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस सत्ता में वापसी करने जा रही है। हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला शहरी क्षेत्र से सबसे ज्यादा करीब 40 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
कांगड़ा: आलू के लिए 31 दिसंबर तक करवाएं बीमा, 125 रुपए से होगा
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता