चनेड़ के पास हुआ हादसा
चंबा। हिमाचल में हादसों का सिलसिला जारी है। हिमाचल के चंबा जिला में भारी बारिश के चलते पठानकोट-चंबा नेशनल हाईवे पर आए मलबे के साथ पानी में एक जेसीबी परिचालक बह गया है। परिचालक की तलाश को सर्च आपरेशन छेड़ा है। परिचालक सड़क क्रास कर रहा था। हादसा चनेड़ के पास हुआ है।
यह भी पढ़ें :- किन्नौर के बाद कांगड़ा में लैंडस्लाइड: कार पर गिरीं चट्टानें, छत तोड़ निकाला चालक
वहीं, कुछ देर के लिए एनएच भी बंद रहा, जिसे बाद में बहाल किया गया। यह हादसा कल रात का बताया जा रहा है। बता दें कि हिमाचल में बरसात का मौसम जारी है। आज के लिए भी रेड अलर्ट जारी हुआ है। भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी है। चंबा जिला में अभी भी बारिश का दौर जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें