30 जुलाई से दो अगस्त तक 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी
शिमला। हिमाचल में 27 और 28 जून को बारिश ने तबाही मचाई है। दस से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और कुछ लापता हैं। इससे करोड़ों का नुकसान हुआ है। हिमाचल में 27 और 28 को रेड अलर्ट जारी था। अब आगे मौसम के मिजाज कैसे रहेंगे आपको बताते हैं।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल: बरसात में डेढ़ माह में 202 की गई जान, कई लाख का नुकसान-पढ़ें रिपोर्ट
आज ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर के लिए आरेंज अलर्ट जारी है। भारी से भारी और भारी बारिश की चेतावनी जारी है। वहीं, अगले चार दिन के लिए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी है। 30, 31 जुलाई और एक व दो अगस्त को भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें :- लाहौल स्पीति में बादल फटने से तबाही, सड़कें टूटी-संपर्क कटा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें