अब तक 1,95,611 लोग कोरोना को हराने में हुए कामयाब
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 161 केस आए हैं। चंबा में 29, कुल्लू में 24, कांगड़ा में 20, मंडी में 17, हमीरपुर में 16, शिमला में 13, सिरमौर में 10, बिलासपुर व सोलन में 9-9, ऊना में 7, किन्नौर में चार व लाहौल स्पीति में तीन मामले हैं। आज 322 कोरोना पॉजिटिव लोगों ने रिकवर होने में कामयाबी हासिल की है। मंडी के 69, कांगड़ा के 61, चंबा के 31, हमीरपुर के 30, शिमला के 29, ऊना के 27, सोलन के 26, सिरमौर के 14, किन्नौर के 13, बिलासपुर के 12, कुल्लू के 9 व लाहुल स्पीति का एक पॉजिटिव ठीक हुआ है। हिमाचल में आज दो लोगों की जान गई है। हमीरपुर में 39 व मंडी में 75 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा है।
हिमाचल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें और जुड़ जाएं ewn24 के फेसबुक पेज से ….
प्रदेश में अभी 2,01,210 कुल आंकड़ा है और 2,123 एक्टिव केस हैं। 1,95,611 लोग अब तक ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,447 है। हिमाचल में आज कोरोना के 10,920 सैंपल जांच को लिए गए हैं। इन सैंपल में से 10,271 नेगेटिव पाए गए हैं। अभी 513 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से 136 कोरोना पॉजिटिव के केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं।