Categories
Top News Crime Lahoul Spiti State News

हिमाचल में हादसा : सड़क से लुढ़क कर नदी में पहुंची कार-5 थे सवार

लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल में हुआ हादसा

काजा। हिमाचल में बरसात का दौर जारी है। वहीं, सड़क हादसों का सिलसिला भी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अब हिमाचल के लाहौल स्पीति में हादसा पेश आया है। हालांकि, गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है पर पांच लोग घायल जरूर हुए हैं। घायलों को सीएचसी काजा में उपचार दिया गया है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

बता दें कि पदम (45) निवासी गुल्लिंग पिन वैली स्पीति, यंगचन ग्यातुक (29) निवासी गुल्लिंग, छिवांग (25) निवासी मड पिन वैली, उरजेन (15) निवासी संगनम पिन वैली व पलडेन (37) निवासी मने गोंगमा पिन वैली ऑल्टो कार पर सवार होकर जा रहे है। काजा से करीब 15 किलोमीटर दूर काजा-समदो रोड पर अतरगु पुल के पास कोर अनियंत्रित हो गई और सड़क से लुढ़क कर नदी किनारे जा पहुंची। कार सवार पांचों लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम और संबंधित पटवारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :- दोस्तों के साथ गया था घूमने, डूबने से गई जान-आज बरामद किया शव

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *