आईजीएमसी शिमला में पिछले करीब ढाई महीने से दाखिल हैं वीरभद्र
शिमला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को सोमवार को रेस्पिरेटरी अटैक पड़ा है जिसके चलते उनको वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। वीरभद्र को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। बताया जा रहा है कि उन्हें फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत है। हालांकि डॉक्टरों ने उनकी दवाइयां भी बदल दी हैं। वीरभद्र सिंह के बेटे एवं शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अब उनकी सेहत में सुधार है। आईजीएमसी (IGMC) में पिछले करीब ढाई महीने से दाखिल वीरभद्र ने दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव होने के बाद महामारी से जंग तो जीत ली है, लेकिन दूसरी बीमारियों की वजह से उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें :- ब्रेकिंगः आखिरकार हिमाचल में 10वीं कक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित
बताया जा रहा है कि सोमवार देर शाम तक उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार आया है। उनका ऑक्सीजन लेवल पहले से बेहतर है। वहीं, वीरभद्र का कुशलक्षेम पूछने के लिए सोमवार सुबह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम जयराम ठाकुर समेत कई मंत्री और नेता भी आईजीएमसी पहुंचे। उस दौरान वीरभद्र सिंह अचेत अवस्था में थे। आईसीयू (ICU) में संक्रमण फैलने का खतरा ना हो, इसके चलते नड्डा उनसे मिलने अंदर नहीं जा सके। नड्डा कार्डियोलॉजी विभाग में गए। यहां उन्होंने डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके बाद नड्डा ने वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और बेटे विक्रमादित्य सिंह से भी कुशलक्षेम जाना।