सिस्सू पंचायत के घेपन पीक को निकले थे तीनों ट्रैकर
शिमला। हिमाचल में इन दिनों प्राकृतिक आपदाओं ने कई पर्यटकों की जिंदगी छीन ली फिर भी कुछ लोग पर्वतीय इलाकों से दूर नहीं रह रहे हैं। अब लाहौल में तीन पर्यटकों के लापता होने की सूचना है। लाहौल घाटी की सिस्सू पंचायत के घेपन पीक को निकले तीन ट्रैकर लापता हैं। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ये तीनों पर्यटक 27 जुलाई को घेपन पीक की तरफ ट्रैकिंग के लिए निकले थे और तभी से ये लापता हैं।
ये भी पढ़ें – लाहौल में फंसे पर्यटकों के रेस्क्यू में बाधा बना मौसम, नहीं उड़ पाया हेलीकॉप्टर
इनमें से एक की पहचान राजस्थान निवासी निकुंज जैसवाल पुत्र धन प्रकाश जैसवाल के रूप में हुई हैं, वहीं अन्य दो की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है। तीनों की तलाश की जा रही हैं। बता दें कि सिस्सू के त्रिवेणी में एक होटल में रुके थे और 27 जुलाई को घेपन पीक के लिए निकले थे और 29 जुलाई को वापस आना था लेकिन अभी तक नहीं लौटे हैं।