Categories
Top News Himachal Latest Shimla Sirmaur Solan State News

हिमाचल में 13 दिन पहले पहुंचा मानसून, 24 घंटे भारी बारिश को लेकर अलर्ट

कल से बारिश की रफ्तार पड़ेगी धीमी, एक सप्ताह बाद फिर आएगी तेजी

शिमला। हिमाचल में मानसून ने करीब 13 दिन पहले दस्तक दे दी है और बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। अगले 24 घंटे में भी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद कल से इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ जाएगी और करीब 1 हफ्ते के बाद फिर सक्रिय होगा।

अगले 24 घंटे में कांगड़ा, चंबा, शिमला, सिरमौर, सोलन और मंडी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। लोगों को नदी-नालों की तरफ ना जाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा शिमला, सोलन, चंबा और मंडी आदि जिलों में भूस्खलन और पेड़ गिरने की घटनाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि हिमाचल मे प्री मानसू ने भी समय से पहले दस्तक दी है। प्री मानसून की पहली बारिश 9 जून को पड़ी थी। इसके बाद 13 जून को मानसून ने दस्तक दे दी। सामान्य तौर पर हिमाचल में मानसून 25 जून के करीब आता है। मानसून का 13 दिन पहले आना किसानों के लिए काफी फायदेमंद माना जा रहा है। चलते सब्जियों आदि की अच्छी पैदावार की संभावना जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *