कटरा। मां वैष्णो देवी मंदिर में आज शाम को आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें और धुआं दूर-दूर तक दिखाई दिया। आग मंदिर की गुफा से 100 मीटर की दूरी पर कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो पर लगी है। यहां पर चढ़ावा रखा जाता है और गिनती होती है। मंदिर में आग लगने की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। कर्मचारियों ने वहां मौजूद लोगों की मदद से आग बुझाई। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
Categories
मां वैष्णो देवी मंदिर में लगी आग, दूर-दूर तक दिखीं लपटें
