चंबा के पुलिस थाना तीसा का मामला, हिरासत में आरोपी
चंबा। हिमाचल में बारिश के कहर के बीच चंबा जिला में मर्डर का मामला सामने आया है। यहां पर शराबी पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामला चंबा के पुलिस स्टेशन तीसा के तहत हिमगिरि पंचायत में सामने आया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश का कहर-आठ की मौत, सात अभी लापता
उपमंडल चुराह के तहत पड़ती हिमगिरी पंचायत में कांछी देवी (42) पत्नी जय सिंह पुत्र लोचु गांव दयोटनार तहसील चुराह जिला चंबा का कत्ल हुआ है। वारदात की सूचना ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान को दी। सूचना मिलने पर पंचायत प्रधान मौके पर पहुंची। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी तीसा सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची। महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश का कहर : बाढ़, बादल फटने और लैंडस्लाइडिंग से मची तबाही
बताया जा रहा है कि वारदात कल रात की है। पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात पिटाई तक पहुंच गई। पति ने पत्नी को ऐसा पीटा कि उसकी सांसे ही बंद हो गईं। पति शराब के नशे में पहले भी पत्नी से अक्सर झगड़ा करता रहता था। उनके 5 बच्चे हैं जिनमें दो बेटे और तीन बेटियां हैं। सबसे छोटी बेटी अभी डेढ़ साल की है।