Categories
Shimla

हिमाचल में मंदिर खोलने पर इस दिन सरकार ले सकती है फैसला- जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

22 जून को कैबिनेट बैठक में लिया जा सकता है निर्णय

शिमला। हिमाचल में मंदिर खोलने को लेकर सरकार 22 जून को फैसला ले सकती है। हिमाचल कैबिनेट की बैठक 22 जून को होने जा रही है। इस कैबिनेट बैठक में सरकार मंदिर खोलने पर निर्णय ले सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते कल ही मंदिर खोलने को लेकर संकेत दिए थे। वहीं शादियों में किसी भी प्रकार की छूट ना देने की बात की थी।

ऐसे में अब सरकार मंदिरों को खोल सकती है। क्योंकि हिमाचल में कोरोना मामलों में कमी आई है। वहीं, कैबिनेट में कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति पर भी फैसला हो सकता है। अभी पचास फीसदी ही आफिस आ रहे हैं। इसे बढ़ाया जा सकता। इसके अलावा दुकानें खोलने के समय पर भी चर्चा हो सकती है।

टाइम बढ़ाने को लेकर फैसला हो सकता है। साथ ही राशन डिपो में सरसों तेल के उपदान को बढ़ाने व बीपीएल परिवारों को चीनी एक किलो और आधा किलो की पैकिंग में उपलब्ध करवाने के संबंध में भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा स्कूल खोलने पर भी मंथन हो सकता है। हालांकि, अभी स्कूल खोलने पर निर्णय संभव नहीं है।


हिमाचल के ग्रामीण व दुर्गम क्षेत्रों में मौके पर होगा कोरोना टीकाकरण पंजीकरण, विस्तार से जानिए सरकार की नई रणनीति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *