कुपवाड़ा के एसएसपी ने स्पष्ट की स्थिति
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक भाजपा नेता अपने ही पीएसओ द्वारा गलती से चली गोली से घायल हो गए हैं। उनके हाथ पर गोली लगी है। पर उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। भाजपा नेता इशफाक अहमद को गोली लगने की घटना को पहले आतंकी घटना से जोड़ा जा रहा था पर कुपवाड़ा के एसएसपी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि ये आतंकी हमला नहीं है।
हिमाचल में हत्या का सनसनीखेज मामला : गौशाला की दीवार पर टंगा मिला अधजला शव
एक पीएसओ ने गलती से गोली चला दी थी। गाड़ी के अंदर गोली चली थी। पहले एक पीएसओ ने फायर किया, उसके बाद दूसरे पीएसओ ने भी हड़बड़ी में गोली चला दी। एक गोली भाजपा नेता इशफाक के हाथ में जा लगी। इशफाक अहमद भाजपा नेता मोहम्मद शफी के बेटे हैं। मोहम्मद शफी बीजेपी के कुपवाड़ा जिले के अध्यक्ष हैं और लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।