मोहन लाल को दूसरी रिजर्व बटालियन सकोह भेजा
शिमला। जयराम सरकार ने दो एचपीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया है। गुरबचन सिंह अब डीएसपी पालमपुर होंगे। वह पालमपुर में एसएचओ के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। इस बारे आज मुख्य सचिव अनिल खाची ने आदेश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें – HPPSC : रिसर्च ऑफिसर स्क्रीनिंग टेस्ट की Answer Key जारी, दर्ज करवाएं आपत्ति
जारी आदेशों में दूसरी रिजर्व बटालियन सकोह में डीएसपी पद पर अंडर ट्रांसफर चल रहे गुरबचन सिंह को डीएसपी पालमपुर के पद पर तैनाती दी है। वहीं, डीएसपी पालमपुर मोहन लाल को दूसरी बटालियन सकोह में लगाया है। बता दें कि मोहन लाल ने हाल ही में डीएसपी के पद पर ज्वाइन किया था।