अस्वस्थ होने की वजह से नहीं पहुंचे शिमला
शिमला। पत्र बम मामले में आज साइबर क्राइम पुलिस किसी तरह की जांच नहीं कर पाई कारण ये रहा कि पूर्व सीपीएस नीरज भारती आज साइबर क्राइम पुलिस के सामने पेश नहीं हुए। नीरज भारती ने मेल के जरिए कहा है कि हाल ही में उनके परिवार के कुछ लोग कोरोना संक्रमित हुए थे, जिसके चलते वे भी अस्वस्थ हैं और शिमला नहीं आ सकते। नीरज भारती ने इस मामले में अगली तारीख देने को कहा है। नीरज की मेल के बाद अब जांच अधिकारी उन्हें बुलाने के लिए अलगी तारीख तय करेंगे।
एडिशनल एसपी क्राइम नरवीर राठौर ने बताया कि उन्हें पूछताछ में शामिल करने के लिए अब अगली तारीख दी जाएगी। याद हो कि पुलिस ने बीजेपी के एक नेता की शिकायत पर पत्र बम वाली पोस्ट शेयर करने के खिलाफ नीरज व पत्र लिखने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भारती पर इस पत्र को अपने फेसबुक अकांउट से शेयर करने का आरोप है। इस मामले में उन्हें एएसपी साइबर क्राइम से 18 जून को हाजिर होने का फरमान मिला था। सीएम जयराम ठाकुर ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। मामले की जांच साइबर क्राइम कर रहा है। मामले की अगली सुनवाई को लेकर तारीख तय नहीं हुई है।