गुजरात के दमन में शूट की स्पेशल एपिसोड की शूटिंग
मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका यानी घनश्याम नायक को कैंसर हो गया है। घनश्याम नायक का ट्रीटमेंट चल रहा है। पिछले कुछ महीनों से कोरोना के चलते घनश्याम ने शूटिंग से दूरी बनाई थी। घनश्याम के बेटे विकास ने बताया कि 3 महीने पहले उनके पिता के गले में कुछ स्पॉट्स पाए गए थे, जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उनका ट्रीटमेंट एक बार फिर शुरू करने का फैसला किया। इससे पहले सितंबर, 2020 में 77 साल के घनश्याम नायक के गले में 8 गांठें होने की बात सामने आई थी। इसके बाद उनके गले की सर्जरी करके डॉक्टरों ने गांठें निकाल दी थीं।
हिमाचल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें और जुड़ जाएं ewn24 के फेसबुक पेज से ….
पिछले हफ्ते घनश्याम नायक गुजरात के दमन में ‘तारक मेहता’ के स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के लिए गए थे। अपने शूटिंग के अनुभव के बारे में घनश्याम ने कहा था- तबीयत ठीक है लेकिन ट्रीटमेंट भी फिर से शुरू हो गया है। फिलहाल केमोथेरपी चल रही है। चार महीने बाद मैंने एक स्पेशल सीन शूट किया और मैंने दोबारा इसे काफी एन्जॉय किया। यह एक बहुत ही खास एपिसोड है और मुझे उम्मीद है कि उन्हें मेरा काम फिर से बहुत पसंद आएगा।