Categories
Top News Himachal Latest Sirmaur State News

अंतरराष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली की मां का निधन, लंबे समय से थीं बीमार

टंडी देवी की मौत से सिरमौर जिला में शोक की लहर

नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से ताल्लुक रखने वाले अंतरराष्ट्रीय रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली की मां टंडी देवी का रविवार को निधन हो गया। 79 वर्षीय टंडी देवी लंबे अरसे से लुधियाना के अस्पताल में उपचाराधीन थीं। टंडी देवी पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं। खली की मां की मौत से सिरमौर जिला में शोक की लहर है। रविवार देर रात तक उनका शव गांव नैनीधार पहुंच जाएगा औऱ सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

द ग्रेट खली की मां टंडी देवी की तबीयत खराब होने के बाद उनको लुधियाना के एक अस्पताल में 14 जून को भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। हालत गंभीर होने पर आईसीयू में भर्ती किया गया था। खली के बड़े भाई मंगल राणा ने इसकी पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *