Categories
Top News SPORTS NEWS

ऑल राउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स का बड़ा ऐलान, क्रिकेट के सभी फॉरमेट से लेंगे ब्रेक

भारत के साथ होने वाली टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज से भी रहेंगे बाहर

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी अपडेट है। इंग्लैंड टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने बड़ा ऐलान किया है जो आपको दुखी कर सकता है। बेन ने क्रिकेट के सभी फॉरमेट से अनिश्चकाल तक का ब्रेक लेने की घोषणा कर दी है। उनके मानसिक तनाव को इसके पीछे की वजह बताया जा रहा है। इस ऐलान के बाद अब बेन स्टोक्स आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी अपनी टीम के साथ नहीं होंगे साथ ही भारत के साथ होने वाली टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज से भी वो बाहर रहेंगे।

यह भी पढ़ें :  टोक्यो ओलंपिक में टूटा मैरी कॉम का सपना, हार कर भी जीत लिया दिल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स की तरफ से बताया गया है कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी भावनाओं को सही तरीके से बोर्ड के सामने रखने और खुलकर बात करने का जबरदस्त साहस दिखाया है। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा फोकस सभी खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर रहा है। हमने हमेशा इस बात का खयाल रखा। हमारे खिलाड़ियों में अच्छा प्रदर्शन करने और लगातार खेलने को लेकर तनाव रहता है, लेकिन कोरोना महामारी ने इसे और ज्यादा बढ़ा दिया है। बेन के फैंस को उनके इस फैसले से काफी दुख तो होगा लेकिन ये भी प्रार्थना करेंगे कि वह स्वस्थ होकर जल्द वापस लौटें।

यह भी पढ़ें :  ओलंपिक पर कोरोना का साया : टोक्यो में पहली बार आए रिकॉर्ड 3,177 मामले

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *