प्रदेश में 100 हुए ठीक, 1137 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में पिछले 48 घंटे में कोई कोरोना डेथ नहीं हुई है। आज 146 मामले आए हैं। साथ ही 100 ठीक हुए हैं। आज भी किसी कोरोना पॉजिटिव की जान नहीं गई है। हिमाचल में 2,05,874 कुल आंकड़ा है। अभी 1137 एक्टिव केस हैं। अब तक 2,01,199 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,504 है।
ये भी पढ़ें – Breaking : हिमाचल में राजस्थान के ट्रैकर सहित तीन लापता, 27 को निकले थे होटल से
किस जिला में कितने केस और कितने ठीक
चंबा में 32, मंडी में 27, शिमला में 20, कांगड़ा और कुल्लू में 18-18, हमीरपुर में 9, ऊना में 8, बिलासपुर और सोलन में चार-चार, किन्नौर और सिरमौर में तीन-तीन केस हैं। मंडी के 32, चंबा के 20, शिमला के 17, बिलासपुर के सात, ऊना के चार, किन्नौर, कुल्लू और सोलन के दो-दो, सिरमौर का एक ठीक हुआ है।