मनाली से बिजली महादेव के लिए निकला था चालक, रास्ते में हुआ हादसा
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू में हुए हादसे में मुंबई निवासी युवक की मौत हो गई है। युवक जीप लेकर मनाली से बिजली महादेव के लिए वाहन लेकर निकला था। यह हादसा खराहल घाटी की पहाड़ी पर डीमणु पानी के समीप हुआ है। नग्गर-बिजली महादेव सड़क में जंगल के बीच थार जीप 400 मीटर खाई में गिर गई और चालक अजय सिंघवी (34) पुत्र पदम सिंघवी निवासी लोअर परेल मुंबई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें
कुल्लू पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से मुंबई निवासी युवक का शव खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि जीप के खाई में गिरने से युवक मौत हुई है। मामला दर्जकर पुलिस केस की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।