रिहायशी मकान में रेड कर नशे की खेप सहित दोनों को किया गिरफ्तार
इंदौरा। कोरोना काल में भी जिला कांगड़ा में नशे के तस्करों पर पुलिस की पूरी नजर है। ताजा मामले में डमटाल पुलिस ने एक घर में दबिश देकर घर के मालिक और उसके दामाद को चिट्टे की खेप सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया ने जानकारी देते हुए कि थाना डमटाल में तैनात सहायक उप निरीक्षक शेर सिंह के साथ पुलिस की टीम छन्नी वेली में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने घर में नशे का कारोबार कर रहा है।
पुलिस टीम ने बताए गए घर में दबिश दी और सर्च अभियान चलाया औऱ अश्ववनी कुमार उर्फ दारा पुत्र मनोहर लाल औऱ अश्वनी के दामाद कुलदीप पुत्र कस्तूरी लाल निवासी भदरोया तहसील इंदौरा को मौके पर 15.38 ग्राम हेरोइन चिट्टे सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करों से पकड़ी गई नशे की खेप को कब्ज़े में लेकर आरोपी ससुर और दामाद के खिलाफ थाना डमटाल में मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दारा पर पहले भी कई मामले दर्ज है और इसी सप्ताह वह एक आपराधिक मामले में जमानत कर रिहा होकर आया है। (कांगड़ा)