30 मिनट से अधिक नहीं लगेंगी नर्सरी और केजी की ऑनलाइन क्लासें
शिमला। कोरोना संकट से हिमाचल सहित पूरा देश लड़ रहा है। छात्रों की पढ़ाई पर भी काफी असर पड़ा है। हिमाचल में लंबे अरसे से स्कूल और कालेज बंद हैं। छात्रों की पढ़ाई का एक मात्र जरिया ऑनलाइन क्लासें हैं, लेकिन मोबाइल फोन और लैपटॉप पर ऑनलाइन क्लासें लगने से छात्रों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। इसको देखते हुए शिक्षा मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है।
ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्क्रीन टाइम तय
वहीं, केंद्र सरकार के निर्देशानुसार हिमाचल शिक्षा विभाग ने नर्सरी से 12वीं कक्षा के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्क्रीन टाइम तय कर दिया है।
हिमाचल के सरकारी और निजी स्कूलों के नर्सरी और केजी कक्षा के बच्चों की ऑनलाइन क्लास अब 30 मिनट से अधिक नहीं लगेगी। पहली से 8वीं कक्षा के लिए 30 से 45 मिनट के दो ही सत्र स्कूल लगा सकेंगे। 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की चार सत्रों में 30 से 45 मिनट की क्लास लगेगी।
निदेशालय हायर एजुकेशन ने हिमाचल में भी इसे लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं, सभी शिक्षा उपनिदेशकों को गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करने को कहा है।
कॉलेज और शास्त्री परीक्षाओं की प्रस्तावित डेटशीट जारी, जानने को यहां करें क्लिक