रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा-2021 को 25 जुलाई को
शिमला। पेपरों की कर लें तैयारी, हिमाचल लोक सेवा आयोग ने विभिन्न परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। विभिन्न पदों की मुख्य/प्रारंभिक परीक्षाओं व ऑफ लाइन स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल जारी किया है। जारी शेड्यूल के अनुसार एचपीएफएस (असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट) मुख्य परीक्षा-2019 की परीक्षा 19 जुलाई से 23 जुलाई तक होगी। (एचएएस)
रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा-2021 को 25 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। रिसर्च ऑफिसर की परीक्षा पहली अगस्त और असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर की परीक्षा 8 अगस्त को होगी। एचएएस प्रारंभिक परीक्षा-2020 की परीक्षा सितंबर माह में आयोजित होने प्रस्तावित की गई है। तय शेड्यूल के अनुसार यह एचएएस परीक्षा 12 सितंबर को होगी। लोक निर्माण विभाग में एई के पदों को भरने के लिए परीक्षा 26 सितंबर को ली जाएगी।
विभिन्न मुख्य/प्रारंभिक परीक्षाओं व ऑफ लाइन स्क्रीनिंग टेस्ट शेड्यूल जारी करने के बाद ई-एडमिट कार्ड जल्द ही हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की जानकारी हिमाचल लोक सेवा आयोग के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस दिवस पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक फोन नंबर 0177-2624313 और 2629739 व टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर ले सकता है।एचएएस प्रारंभिक परीक्षा-2020 सितंबर में