Categories
Top News Himachal Latest Viral news Una State News

ऊना में दिन-दहाड़े चली तलवारें, एक की कटी उंगली, दो युवकों के सिर पर चोट

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, जांच में जुटी पुलिस

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में दिन दहाड़े दो गुटों में हुई लड़ाई में तलवारें चली हैं। इसमें एक युवक की उंगली बुरी तरह कट गई है, साथ ही दो युवकों के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें : सुबह-सवेरे फटा बादल, 40 लोग लापता-पांच के शव बरामद

बता दें कि ऊना में चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर युवकों के दो गुटों में झड़प हो गई। पंजाब से आए कुछ युवकों और स्थानीय युवाओं के बीच पुरानी रंजिश के चलते लड़ाई हो गई।

दोनों गुटों ने एक दूसरे पर तलवारों से कई वार किए। इसमें दो युवक बुरी तरह लहूलूहान हुए हैं और एक युवक की उगली बुरी तरह कट गई है। घायल युवकों को उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें : किन्नौर के बाद कांगड़ा में लैंडस्लाइड: कार पर गिरीं चट्टानें, छत तोड़ निकाला चालक

मामले की सूचना मिलते ही सिटी चौकी ऊना की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे। पहचानकर इन्हें जल्द दबोचा जाएगा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *