यह फोटो रानीताल-कांगड़ा सड़क मार्ग पर बाथू पुल का है। इस पुल बने काफी टाइम हो गया है पर अब तक पुल के शोर पर पड़ा गड्ढा नहीं भरा जा सका है। यह वाहनों चालकों के लिए परेशानी का सबब बना है। आखिर एनएच अथॉरिटी किसी हादसे के इंतजार में है या फिर अभी मुहूर्त नहीं आया है।
Categories
आखिर किस इंतजार में एनएच अथॉरिटी, मुहूर्त तो नहीं निकला है
